सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) शांति पूर्ण ढंग से विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गुरूवार को पुलिस व सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संयुक्त रूप से रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। रूट मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी एसएन वैस, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह कर रहे थे जबकि उनके साथ सुरक्षा बल के कमांडेंट सहित पुलिस चौकी इंचार्ज रवींद्र पटेल, राजकूप सिंह सहित अन्य चौकी इंचार्ज मौजूद थे। पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रसड़ा नगर सहित अन्य गांवों के अलावा नगर के मुख्य मार्गों का फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी एसएन वैस ने शराती तत्वों एवं दबंगों को चेतावनी दी कि यदि चुनाव के दरम्यान किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्राधिकारी ने मतदाताआें को भरोसा दिलाया कि किसी तरह की कठिनाई व खतरा महसूस करते हैं तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें, तुरंत कार्रवाई होगी।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now