अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर कुरमैल में 15 अगस्त की शाम को गैर जमानती वारण्टी रामदौर यादव को पुलिस की एक टीम द्वारा अदालत के निर्देश पर हिरासत में लिया गया था, जिसको छुड़ाने के लिए परिजनों सहित अन्य लोग भी पुलिस टीम पर हमलावर होकर सरकारी वाहनों में ही नहीं तोड़फोड़ किया बल्कि दरोगा व सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ डाला था।
उक्त मामले में पुलिस ने रामदौर यादव,अरविंद यादव, रविन्द्र यादव, अंकित यादव, रीना यादव सहित 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया था। उक्त मामले में टाण्डा कोतवाली पुलिस ने नामजद 52 वर्षीय रामदौर यादव पुत्र महावल यादव, 29 वर्षीय रविन्द्र यादव पुत्र लल्लन, 35 वर्षीय रीना पुत्री राजेन्द्र यादव व अज्ञात में शामिल 32 वर्षीय पिंकी पुत्री रामदौर, 50 वर्षीय शकुंतला पत्नी रामदौर यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जिला कारागार भेज दिया है।वारण्टी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए टीम पर हमला करने में शामिल पांच अभियुक्त गिरफ्तार



