सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त तथा दरोगा व सिपाहियों की वर्दी भी फ़टी
अम्बेडकरनगर: वांछित वारंटी को हिरासत में ले कर लौट रही टाण्डा कोतवाली पुलिस टीम को घेर कर हमला कर मारपीट करने, वर्दी व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने लगभग एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अनुसार शाहपुर कुरमैल में वारंटी को हिरासत से छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया एवं दरोगा व सिपाहियों की वर्दी को भी नुकसान पहुंचाया गया तथा घराबन्दी कर मारपीट की गई।
टाण्डा कोतवाली एसआई अजीत कुमार चौधरी की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 255/25 पर 191(2), 132, 126, 115(2), 121(1), 224, 262, 263(ए), 221, 324(3) बीएनएस के तहत रामदौर यादव, अरविंद यादव, रविन्द्र यादव, अजय यादव, अंकित यादव, रीना यादव सहित 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमा वादी का दावा है कि वो सरकारी गाड़ी संख्या यूपी 45 जी 0186 से हमराही कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, महिला कांस्टेबल आरती पांडेय व चालक राजू यादव के साथ वारंटी तलाश में शाह पुर कुरमैल गए जहां मुकदमा संख्या 369/99 के सम्बंध में अदालत से प्राप्त वारंट के आधार पर रामदौर यादव पुत्र महावल यादव के होने की जानकारी होने पर क्षेत्र में मौजूद एसआई आलोक शुक्ला, कांस्टेबल पिंटू कुमार, अमित कुमार को तलब कर वारंटी रामदौर को हिरासत में ले लिया लेकिन अचानक रामदौर के पुत्र व पुत्रियां पुलिस टीम से हाथापाई पर उतर आई जिन्हें समझने का प्रयास किया गया लेकिन वो लोग आवाज़ देकर अन्य लोगों को बुला लिया और सरकारी वाहन का गेट तोड़ दिया तथा दरोगा व सिपाहियों की वर्दी को फाड़ दिया व नेम प्लेट व स्टार तोड़ दिया। हालात को समझते हुए अन्य पुलिस बल बुलाया गया जिसके बाद आरोपीगण फरार हो गए।
बहरहाल वारंटी को हिरासत से छुड़ाने के लिए सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर वर्दी फाड़ने व सरकारी कार्यों में बाधा पैदा करने वाले 06 नामजद व 5-6 अज्ञात के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



