सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: कानून व्यवस्था को बहाल रखने की जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रही उत्तर प्रदेश की पुलिस पर क्रूरता, अत्याचार, अवैध धन वसूली आदि का आरोप लगातार लगता रहता है है लेकिन इन सभी के बीच समय समय पर पुलिस का दूसरा रूप सामाजिक व कल्याणकारी चेहरा भी सामने आता है जिसके कारण ही विभाग बदनाम होने के बावजूद भी सलूट करने का मन करता है।
बीती रात्रि जनपदीय पुलिस का जलालपुर कोतवाली निरीक्षक व हमरायों की शक्ल में पुलिस का जो चेहरा सामने आया उसे देख कर जनपदीय पुलिस पर गर्व होने लगा है। बताते चलेंकि बीती देर रात्रि जलालपुर थाना क्षेत्र के सुरहूपुर जैसे सुनसान मार्ग पर बच्चों के साथ महिलाएं हैरान व परेशान मदद के इंतज़ार में खड़ी थी जहाँ से गुजर रहे जलालपुर कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह अपने हमराही सूर्यभान, सतीश व ड्राइवर राजेश के साथ पहुंचे तो पता चला कि संतकबीर नगर के तीर्थ यात्री बच्चों व महिलाओं के साथ विंध्याचल से दर्शन कर वापस लौट रहे थे और सुरहूपुर सुनसान मार्ग पर उनकी गाड़ी खराब हो गई। अनजान स्थान होने से तीर्थ यात्री काफी हैरान व परेशान मदद के इंतज़ार में खड़े हुए थे लेकिन जब पुलिस टीम को देखा तो बड़ी राहत महसूस किया। कोतवाली निरीक्षक ने अपने हमराही व चालक की मदद से खराब गाड़ी को सही कराया जिससे बच्चों के साथ परेशान तीर्थयात्री महिलाओं ने पुलिस टीम का दिल से आभार किया और अपने गंतव्य रवाना हुए।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now