सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट :गोपाल सोनकर जलालपुर) ग्राम निमटिनी पोस्ट दुल्हूपुर थाना कटका तहसील जलालपुर में सूचना न्यूज के पड़ताल में मिला कि प्रधान मंत्री आवास योजना में जांचोपरान्त पात्रता सूची में चयनित होने के बावजूद चुनावी रजिश व धन के अभाव में विधवा व अन्य का नाम आवास सूची से ग्राम प्रधान के दबाव से ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आवास पात्रता सूची से जबरन नाम निकाल दिया गया।मामला जनपद अंबेडकर नगर के ग्राम निमिटनी ब्लाक भियांव तहसील जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर का है। असहाय विधवा व गरीब महिला के पास आवास हेतु कच्चा मकान है और प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पंचायत चुनाव के पूर्व सक्षम अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा कई बार जांच कराकर आवास पात्रता सूची में नाम सम्मिलित किया गया था किन्तु चुनाव सम्पन्न होने के बाद वर्तमान ग्राम प्रधान ग्रामपंचायत अधिकारी के ऊपर दबाव डालकर व पैसे की मांग पूरी न कर पाने के कारण पात्र लोगों का नाम आवास पात्रता सूची में अपात्र घोषित कर नाम निकाल दिया जा रहा है जब कि निर्धारित मानक के विपरीत अपात्र महिला उमा पत्नी मुन्नी लाल, अनीता पत्नी रमेश लीलावती पत्नी परदेशी, ठकुरा देवी पत्नी नेबूलाल दिपारी पत्नी राम नरायन, उषा पत्नी राम मिलन, किरन पत्नी संजीव, हरिप्रसाद पुत्र राम निहोर, गीता पानी सुरेन्द्र कुसुम लता पत्नी जयराम आदि लोगों के पास भी ईट की दीवाल व पक्का मकान व ईट पर कर्कट इत्यादि होने के बावजूद धन की मांग पूरी हो जाने पर आवास सूची में पात्र बताकर नाम सम्मिलित किया जा रहा है गांव में धूम-घूमकार ग्राम प्रधान के दलाल इन्देश पुत्र हरीराम, अशोक पुत्र राम नरेश अमृत लाल पुत्र पृथ्वी पाल धन उगाही करके ग्राम पंचायत अधिकारी से मिल मिलाकर धड़ल्ले से पैसा वसूला जा रहा है ऐसी परिस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारी से स्थलीप व भौतिक जांच कराकर व ग्राम वासियों का बयान लेकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कराकर पात्र व्यक्तियों को ही आवासीय सुविधा दिया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने पूर्व में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिस पर जिला स्तरीय व उच्चस्तरीय अधिकारी की जांच मे पात्र पायी गयी थी।
इस गोलमाल के सामने आने के बाद गांव के सेक्रेटरी और बीडीओ पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस पर आपत्ति क्यों नहीं उठायी। आशंका जतायी गयी है कि इन सबकी मिली भगत से ही पूरा भ्रष्टाचार हुआ है। अब सभी को शिकायत पर होने वाली जांच और कार्रवाई का इंतेजार है |

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now