अम्बेडकरनगर: जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, बीती रात पिता पुत्र की लड़ाई में पिता ने पुत्र के सर पर भारी चीज से हमला कर मौत के घाट उतारा और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मिलेगा पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौदह प्रास गांव में घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सिधारी के चार पुत्र थे जिसमें तीन पुत्र अपनी जीविकोपार्जन के लिए दूर शहर में काम करते हैं जबकि घर पर 32 वर्षीय पुत्र पवन और पिता सिधारी दोनों रहते थे, दोनों पिता पुत्र आए थे शराब के नशे में मारपीट गाली गलौज किया करते थे लेकिन बीते बृहस्पतिवार रात्रि लगभग 10 बजे पिता पुत्र शराब के नशे में धुत होकर जमकर मारपीट शुरू कर दिया, इसी बीच पिता सिधारी ने एक मोटे डंडे से पुत्र पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे उसके सर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मौत का आवास होने पर पिता घर छोड़कर फरार हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में जैतपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।



