सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) आध्यात्मिक इलाज के लिए विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में दूर दराज से आये दिव्यांग श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी ने बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को लागभग एक दर्जन दिव्यांग श्रद्धालुओं को निःशुल्क व्हील चेयर उपलब्ध कराया।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित दरगाह हज़रत सुल्तान शाह सैय्यद मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी किछौछा शरीफ में अपनी सराहनीय सेवा प्रदान कर रही पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी द्वारा साहिबे सज्जादा ख़ानक़ाह अशरफिया हुसैनिया के सज्जादानशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां के मुबारक हाथों से 11 दिव्यांग श्रद्धालुओं को निःशुल्क व्हील चेयर वितरित किया गया। उक्त मौके पर साहिबे सज्जादा श्री अशरफ द्वारा विशेष दुआ ख्वानी की गई और कहा गया कि दरगाह किछौछा ऐसी दरगाह है जहां परेशान हाल लोग रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं। उक्त मौके पर पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ़ छोटे बाबु ने कहा कि मजबूर, परेशान व बेसहारा लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पूण्य है और सामाजिक सेवा मखदूम पाक की शिक्षाओं में शामिल है। उक्त अवसर पर केन्द्रीय समिति खुद्दामे आस्ताना के अध्यक्ष हाजी मौलाना मोहम्मद कासिम अशरफी ने पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी व साहिबे सज्जादा मोइन मियां के प्रयास की सराहना किया। बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय सहित सैय्यद अज़ीज़ अशरफ, सैय्यद आफताब अशरफ, सैय्यद जहांगीर अशरफ, फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी, लड्डू ख़ादिम आदि मौजूद रहे। पीरजादगाने पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी व साहिबे सज्जादा मोईन मियां के प्रयासों व सामाजिक सेवाओं की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now