सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

भोगांव। विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा के पंचायत सचिवालय पर पंचायती राज राष्ट्रीय दिवस मनाया गया जिसमे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लिया।
रविवार को आयोजित बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इस कार्यक्रम को मनाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों का विकास कराना एंव ग्राम स्वराज्य को शिखर तक पहुंचाना तथा ग्राम निवासियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का महत्व तभी पूरा हेगा जव ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई, शौचालय, पानी,सडक,खरन्जों की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए प्रत्येक गरीब को आवास मिले यह पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है। ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा का सचिवालय पूरे जनपद के सबसे आकर्षक बना हुआ है।किसान सम्मान निधि पाने बाले किसान भाई जल्द आवेदन करें व जन सेवा केंद्र पर केवाईसी करवायें। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी करन सिंह,सचिव एकता राजपूत,ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार,ग्राम सेवक सविता,शिवचरन सिंह, आफाक,अमर सिंह राजपूत,रामवीर लोधी,अनुज लोधी,शशी वर्मा,सरिता वर्मा,अंजू वर्मा,कन्हैया वर्मा,सरमन पाल, शहनवाज,जगराम लोधी,राजू
दिवाकर, अमर सिंह राजपूत, कनक वर्मा,श्यामलाल पाल आदि मौजूद थे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now