Rate this post


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) शुक्रवार को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने टाण्डा में नवनिर्मित विश्वकर्मा ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर भव्य शुभारम्भ किया तथा प्लांट प्रांगन में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान हज़ारों लोगों की जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके विश्वकर्मा ऑक्सीजन प्लांट कश्मिरिया टाण्डा का विस्तार किया गया है। उक्त प्लांट को कश्मिरिया से हटा कर कश्मिरिया – अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री मार्ग पर विस्थापित कर दिया गया है।
उक्त नवनिर्मित विश्वकर्मा ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर प्लांट का जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के वरिष्ठ समाजसेवी व विश्कर्मा फ़ाउंड्री वर्क्स के मालिक राम पियारे विश्वकर्मा तथा उनके पुत्र अनुराग उर्फ गोलू विश्वकर्मा भूरी-भूरी सराहना किया।
जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया तथा प्लांट के प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण भी किया। उक्त मौके पर टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर आसिफ अख़्तर, प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर ज़हीर अहमद, समजसेवी ज़फर हयात, गुलाठी जी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने बताया जनपद के जिला अस्पताल, महामाया मेडिकल कालेज, कोविड एल-2 टाण्डा, एनटीपीसी, जलालपुर एल-1 व विश्वकर्मा ऑक्सीजन प्लांट के सहयोग से जनपद व आसपास के जनपदों के लोगों की ऑक्सीजन आपूर्ति कर जान बचाने में मदद मिलेगी।