सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) एनटीपीसी टांडा के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में परियोजना में कार्य कर करने वाले कामगारों के लिए विधिक साक्षरता शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत चन्द्रहास राम, विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी एक्ट एवं नोडल अधिकारी (आजादी का अमृत महोत्सव) रत्नेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित-प्रथम अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री प्रियंका सिंह, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित सिंह, थानाध्यक्ष, अलीगंज, नागेन्द्र सरोज एवं एनटीपीसी टांडा महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी.सी. पोलई, महाप्रबंधक (परियोजना) जे. एस. अहलावत, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ. उदयन तिवारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत से किया गया। इसके पूर्व एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह ने अतिथिजनों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।
इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75वीं वर्षगाॅठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में 02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवंबर, 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा समाज के निर्बल वर्ग के लोगों के साथ ही विभिन्न कल-कारखानों में कार्य करने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना अत्यंत सराहनीय है। उन्होनें यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कामगारों एवं निर्बल वर्ग के लोगों की हितों की रक्षा के लिए मौजूद श्रम कानूनों के बारे में जागरूक करना एवं उन्हें त्वरित न्याय सुलभ कराना है।
इस जागरुकता शिविर में मौजूद परियोजना के संविदा श्रमिकों को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत चन्द्रहास राम, ने कामगारों के हितों की रक्षा के लिए मौजूद श्रम कानूनों के बारे मेे विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कामगारों को श्रम कानूनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना तथा उनके आत्मबल को बढ़ाना है।
व्याख्यानमाला की इस श्रृंखला में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट एवं नोडल अधिकारी, आजादी का अमृत महोत्सव त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री प्रियंका सिंह एवं जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित सिंह, द्वारा कामगारों को विभिन्न श्रम कानूनों की जानकारी अत्यन्त सहज एवं सरल तरीके से दी गई।
कार्यक्रम में 20 संविदा श्रमिको ने प्रतिभाग किया। अतिथिजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन श्री एस.एन. पाणिग्राही, अपर महाप्रबंधक (मा0संसा0) द्वारा एवं कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री राजीव त्रिपाठी, प्रबंधक (मा0संसा0) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (आर.एंडआर.) परवेज खान, उप महाप्रबंधक (मा0संसा0) श्रीमती मृणालिनी एवं उप महाप्रबंधक (मा0संसा0) प्रणव वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now