WhatsApp Icon

ज़ंजीर से बंधे संदिग्ध विक्षप्त युवक का मिला शव, पहचान कराने में जुटी पुलिस

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी प्लांट के गेट नंबर एक के निकट स्थित खेत में मंगलवार की सुबह लगभग 32 वर्षीय एक युवक का शव बरामद होने की सूचना पर तत्काल पहुंची अलीगंज थाना के एसआई नितिन कुमार चौधरी, कांस्टेबल केशव कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का पैर ज़ंजीर से बंधा हुआ था जिससे प्रतीत हो रहा है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ था। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार शाम में मृतक को क्षेत्र में घूमते देखा गया था।

चर्चा है कि दरगाह किछौछा में आध्यात्मिक इलाज के लिए संभवत: युवक आया हुआ था जो भटक कर इधर उधर चला गया और घूमते घूमते एनटीपीसी प्लांट के करीब पहुंच गया तथा देर रात्रि में खेत की तरफ गया जहां उल्टे मुंह गिरने के कारण मौत हो गई, हालांकि अलीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता लग सकेगा।

अन्य खबर

बाज़ार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत

बिजली बिल राहत योजना शिविर में पहुंच कर बकायेदार उपभोक्ता उठा रहे हैं लाभ

मंदबुद्धि को अधेड़ युवक ने बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस से गोहार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.