NRC व CAA इस देश और संविधान के लिए खतरा है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि देश में बेरोजगारों का रजिस्टर तैयार किया जाए। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस युवक जिलाध्यक्ष सतीश प्रजापति ने कहा। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है इसलिए NRC व CAA के बदले NRV (नेशनल रजिस्टर ऑफ एम्प्लॉयड) लागू किया जाए। श्री प्रजापति ने कहा कि युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह दीपंकर एवं राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी के आह्वान पर जयपुर में युवा आक्रोश रैली तथा NRV के समर्थन में जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवक कांग्रेस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाया गई थी। जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द NRV लागू करे जिससे पता चल सके कि देश में कितने युवक बेरोजगार हैं और सरकार उन्हें रोजगार देने का काम करे। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल छोटू, प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस दीपक शर्मा, जिला महासचिव अभिषेक दूबे, अनस आलम बेग, कर्मवीर सिंह, सुनील गौड़, अजय तिवारी, विशाल वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।