WhatsApp Icon

नीतू ने मांग अपने पति के पक्ष में वोट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट कुनाल आर्य) 126 आँवला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर जी राज यादव की पत्नी भी अब क्षेत्र में जोरो जोरो से घूम रही हैं आपको बता दें कि आज डॉ0 जीराज यादव की पत्नी नीतू ने क्षेत्र के गैनी भीमकपुर गुलड़िया चांदपुर आदि गांव का घूम कर दौरा किया और अपने पति के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की आपको बता दें कि कहीं ना कहीं देखने को मिल रहा के कि बो भी अब ज्यादातर क्षेत्र में वोट मांगने के लिए पुरुष प्रत्याशी ही जाते थे के लिए निकली है लेकिन अब रणनीति बदल रही है अब पत्नियां भी पतियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए क्षेत्र में घूम रही हैं और सभी से निवेदन कर रही हैं कि उनके पति के पक्ष में वोट दें आपको बता दें कि 126 आंवला विधानसभा से जीराज यादव निर्दलीय प्रत्याशी हैं ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी जीराज यादव का क्षेत्र में दबदबा देखने को मिल रहा है कहीं ना कहीं क्षेत्र की जनता जीराज यादव को पसंद कर रही है इसी के चलते आज उनकी पत्नी नीतू ने अपने समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया है और पति के पक्ष में 14 फरवरी को वोट देने का लोगो से आग्रह किया है

अन्य खबर

कोटेदार से कमतौल का विरोध करने पर उपभोक्ता की पिटाई, दबंगई से उपभोक्ताओं में आक्रोश

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने लगी फरियादियों की लंबी लाइन

खलीलाबाद बाज़ार से लौट रहे कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत, कोहराम

error: Content is protected !!