सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) नववर्ष के पहले दिन से कोहरे के साथ ठिठुरन काफी बढ़ गई है। हाडकपाऊ ठंड में किसी भी जरूरतमंद को कपड़ों व कंबलों की कमी ना होने पाए इस उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने स्तर से प्रयास करना तेज़ कर दिया है।
बुनकर नगरी जलालपुर में सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमंदों तक मुफ्त कपड़ा पहुंचाने के उद्देश्य से पांच स्थानों पर नेकी की दीवार सजाई गई है जहां मौजूद हर किस्म का कपड़ा कोई भी जरूरतमंद फ्री में ले सकता है।


जलालपुर में सामाजिक दायित्यों का बढ़चढ़ कर निर्वाह करने वाली प्रसिद्ध संस्था उम्मीद फाउंडेशन, सहयोग फाउंडेशन व केयर इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जलालपुर नगर क्षेत्र के पांच स्थानों पर स्टाल लगाकर मुफ्त कपड़ा वितरण शुरू किया गया है।
तीनों संस्थाओं द्वारा आपसी रज़ामंदी से हनफिया मस्जिद जमालपुर के पास, यादव चौराहा पर स्थित मंदिर के पास, छोटे पुल नदी के पार, जाफराबाद कब्रिस्तान के पास व नई बाज़ार नागपुर मार्ग पर नेकी की दीवार सजाई गई है।
उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष हारिश ज़मान, सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सैनी व केयर इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि जिनक घरों में आवश्यकता से अधिक कपड़े हों वो उक्त स्थानों तक पहुंचाने का कार्य करे जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति वंचित ना रह सके और ठंड में आपके कपड़ों का इस्तेमाल कर अपनी जीवन लीला बचाते हुए आपको दुआएं दे।
बताते चलेंकि जनपद में सर्वप्रथम वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा टांडा नगर क्षेत्र के थिरुआ पुल के समीप स्थित मेला पेट्रोल पम्प पर नेकी की दीवार सजाई गई थी जो कई वर्षों से अनवरत सेवा करते हुए जरूरत मंदों को निःशुल्क कपड़ा व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करा रहा है। श्री बग्गा के उक्त कार्य की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जमकर सराहना करते हुए हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष मो.अकमल द्वारा छज्जापुर में तथा अन्य लोगों द्वारा अलग अलग स्थानों पर भी नेकी की दीवार बनाई गई।
जलालपुर नगर क्षेत्र के 05 स्थानों पर सजाई गई नेकी की दीवार आगमी एक पखवाड़े तक प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक अनवरत जारी रहेगी जहां कोई भी व्यक्ति बिना अपना परिचय दिए हुए अपनी जरूरत का कपड़ा मुफ्त ले सकता है।