सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर ) ग्राम नगपुर निवासी भग्गल कनौजिया सहित अनेकों परिवार तालाब के किनारे बने अपने मकान में अरसे से निवास करते रहे हैं। पानी के निकासी के लिए ग्राम प्रधान नगपुर के द्वारा नाले का निर्माण कराया गया जो बगैर किसी मानक व बिना किसी लेवल के निर्माण करवा दिया गया। जिसके कारण बरसात के मौसम में तालाब भरने के कारण घरों में पानी घुसता चला जाता है जिस वजह से भग्गल कनौजिया सहित अनेकों परिवार के घरों में पानी घुस जाता है। जिससे पूरा परिवार सड़कों पर रहने के लिए विवश हो जाता है या फिर दूसरों के घरों में रहने के लिए विवश हो जाता है। नाले के निर्माण के समय ग्रामीण वासियों ने मानक और उस एरिया में बसे ग्राम को ध्यान में रखते हुए नाले का निर्माण कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधान व ठेकेदारों से कहा की यदि नाला ऊंचा बन जाता है तो हमारे एरिया से पानी की निकासी निकलना असंभव हो जाएगा जिससे मकान में पानी घुसने की संभावना बढ़ जाएगी और हमारे रहन-सहन के लिए बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ेगा लेकिन ग्राम प्रधान और ठेकेदार के द्वारा भग्गल कनौजिया सहित ग्राम वासियों के बात पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान ना देते हुए नाले का निर्माण करा दिया गया और कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगा। जिसका नतीजा यह हुआ कि बरसात के मौसम में तालाब का जल स्तर बढ़ जाने से सभी लोगों के घरों में पानी भर जाता है जिसके कारण लोगों के रहन सहन और जानवरों के रहने के लिए दिक्कत का सामना पड़ जाता है वही नाले का जलस्तर बढ़ने से जहरीले जानवर सांप बिच्छू अन्य का खतरा बना रहता है इसके लिए कई बार ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन इसमें किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई होता नहीं दिखाई दिया। वही भग्गल कनौजिया ने नाले के निर्माण के मानक को जानने और उसके गुणवत्ता को जानने के लिए कई बार आरटीआई के तहत जन सूचना मांगने प्रयास किया लेकिन प्रथम अपील और द्वितीय अपील करने के बावजूद आज तक किसी भी प्रकार की जन सूचना नहीं मिला वही भग्गल कनौजिया का कहना है कि कि प्रधान काफी प्रभावशाली और दबंग किस्म का आदमी है जिसके कारण हमारी किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पाती है। भग्गल कन्नौजिया, आशाराम, गुलाब, कुंजबिहारी,बाबुराम,सुदामा देवी, अनीता देवी,राजाराम, दीपू, राम किशोर अन्य लोग मौजूद रहे ।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now