अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर के मोहल्ला मुबारकपुर में बीते 6 दिनों से चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव ‘छठ उत्सव’ के साथ हर्षोल्लास पूर्वक धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या पर गायक कलाकारों ने अपने भजनों से सब को मनमुग्ध कर दिया। सभी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर दिखाई दिए।
योगीराज भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठवें दिन मुबारकपुर में पंडित संदीप शुक्ल के आवास पर पूरे श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ छठ उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पंडित उत्कर्ष पाण्डेय ने भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत स्नान के उपरान्त अभिषेक कर फूलों से परम्परागत भव्य श्रंगार कराया। नाना प्रकार के विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की गई। रात में 12 बजे के बाद घंट घरियाली व शंखनाद की ध्वनि के बीच भगवान श्री कृष्ण की आरती कर स्तुति की गई। वहीं भजन संध्या पर गायक कलाकारों ने सोहर, बधाईयाँ व भजनों से लोगों को मनमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश मद्धेशिया, जितेन्द्र सोनी, मन्तराम शर्मा , राम मूरत गुप्ता, राजेश सोनी, अजय सोनी, दिनेश सोनी, नन्दलाल सोनी, श्री सुन्दर काण्ड सेवा समिति के संरक्षक शिव कुमार मिश्र, कप्तान भगत, अभिषेक साहू, राहुल चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



