Rate this post

अम्बेडकरनगर जनपद के किछौछा निवासी सैय्यद सलाहुद्दीन को सांसद व स्टीयरिंग कमेटी सदस्य प्रमोद तिवारी ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके कार्य की भूरी-भूरी सराहना किया।
श्री प्रमोद ने कहा कि 21 वर्षों से लगातार अनूठा व सराहनीय कार्य करते हुए सैय्यद सलाहुद्दीन द्वारा दुबई में भारतीय लोगों के दिलों में देशभक्ति की अलख जागने के उद्देश्य से मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं जिसमें भारत के राजदूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर हौसला अफजाई भी करते हैं। उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम में पांच बार शामिल हुए सांसद व स्टियरिंग कमेटी के सदस्य श्री प्रमोद ने कहा कि सैय्यद सलाहुद्दीन व उनका परिवार कौमी एकता व खंडता के माहौल को सुंदर बनाने में वर्षों से जुटा हुआ है तथा 44 वर्षों से भारतीय मूल के लोगों के हितों में कार्य करते हुए उन्हें दुबई में लूण संरक्षण दिलाने का प्रयास करता है और इसी कड़ी में प्रत्येक गणतन्त्र दिवस के मौके पर भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन कर सभी भारतीयों को एक स्थान पर इकठ्ठा कर जश्न मनाने का काम कर रहा है जो काफी सरहनीय है।
बताते चलेंकि सैय्यद सलाहुद्दीन मूल रूप से विश्व विख्यात धार्मिक स्थल किछौछा के निवासी है तथा उनके भाई सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी राजनीति में काफी सक्रियता से रहकर सामाजिक कार्य कर रहे हैं।