अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट : आलम खान – मान्यता प्राप्त पत्रका) सांसद रितेश पांडेय द्वारा प्रदूषण मुक्त समाज के तहत पराली ना जलाने की अपील को लेकर “सांसद क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन” का आयोजन जारी है। गोसाईगंज व टांडा के बाद तीसरे चरण में बुधवार को विधान सभा जलालपुर में महा मैराथन का भव्य आयोज किया गया। उक्त मैराथन में भाग लेने वाले मेधवियों को जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया।
जलालपुर विधान सभा के नागपुर तिराहा से शुरू हुई मैराथन नाज़िदपुर चौराहा पर आकर समाप्त हुआ जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में पंकज निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में श्रेया राज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मैराथन में टॉप 20 महिला मेधवियों व टॉप 20 पुरुष मेधवियों को सम्मानित किया गया। बताते चलेंकि चौथा चरण आगामी 18 नवम्बर को कटेहरी विधान व 20 नवम्बर को अकबरपुर विधान सभा में मैराथन का आयोजन किया गया है।

Rate this post