WhatsApp Icon

विधायक ने भाजपा का झंडा उढ़ाकर दी पूर्व प्रवक्ता को अंतिम विदाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी-भोंगाव (रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) ग्राम विक्रमपुर निवासी पूर्व प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव दयाल(के.डी.वर्मा)का निधन बीमारी के चलते वुधवार को हो गया था।गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने श्रद्धासुमन अर्पित कर बीजेपी के झण्डा उढ़ाकर अंतिम विदाई दी।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक ईमानदार,स्वच्छ छवि व निर्भीक नेता को खो दिया है।जिनका पार्टी में अनुकरणीय योगदान हमेशा याद रहेगा।इस मौके पर कश्मीर सिंह राजपूत,महाराज सिंह लोधी,प्रमोद सक्सेना,सोयब इलाही,अजंट सिंह,सुधीर कुशवाह,गोबिन्द भदौरिया,जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,खुमान सिंह वर्मा,इशू यादव,शिवम यादव,अभिलाख सिंह, सुधीर शाक्य,अरविन्द शाक्य,धीरेंद्र राजपूत,नारम सिंह लोधी,डॉ तालेराम,सुधीर राजपूत,पवन कुमार,कौशल राजपूत,टीनू आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!