सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) फेको आई हास्पिटल अयोध्या के द्वारा मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मदरसा जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के पूर्व प्रधानाचार्य हज़रत अल्लामा मौलाना अल्हाज अश्शाह मोहम्मद कौसर खां नईमी के सम्मान मे मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले मदरसा जामिया जहांगीरगंज के प्रांगण में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बस्ती जनपद के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के सपा के भावी प्रत्याशी शहाबुद्दीन खान व विशिष्ट अतिथि जहाँगीरगंज थाने के उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा द्वारा संयुजत रूप से फीता काटकर समारोहपूर्वक हुआ। इस कैंप में 150 से अधिक रोगियों ने अपने नेत्रों की जांच कराई, जिनमें से दोपहर 2 बजे तक की रिपोर्ट मे 60 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अयोध्या फेको आई हास्पिटल में भर्ती कराकर ऑपरेशन कराया जाएगा। इन सभी रोगियों का निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। डॉक्टर अंकुर त्रिपाठी द्वारा शिविर में मुख्य रूप से आंखों की जांच लेंस द्वारा आंखों का नंबर सभी प्रकार के नेत्र रोगों की जांच और परीक्षण मशीन द्वारा आंखों के चश्मे का नंबर बनाना व मोतियाबिंद के मरीजों का पंजीकरण कराकर उनका निशुल्क ऑपरेशन के रजिस्ट्रेशन हुआ। पहली बार नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मेमारे मिल्लत कमेटी द्वारा किया जा रहा है। शिविर मे आए मुख्य अतिथि शहाबुद्दीन खान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से अपनी सामाजिक सहभागिता व जिम्मेदारी का निर्वहन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान मोहम्मद हारून अन्सारी,सपा महासचिव हयात मोहम्मद उर्फ भल्लू,सपा नेता अब्दुल करीम अन्सारी, प्रधान मसीहुज़्ज़मा अन्सारी, पूर्व सपा अल्पसंख्यक महासचिव सैय्यद इमरान रिज़वी, शैलेंद्र दूबे,राममुनि दूबे,मुशताक अहमद,समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि शिविर का आयोजन मदरसा जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मोहम्मद याक़ूब नईमी की अध्यक्षता मे हुआ। उक्त मौके पर मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के मौलाना शरीफुल हक़ सुबहानी, मौलाना मोहम्मद आलम,नूरूज़्ज़मा बरकाती,मोहम्मद रेहान बरकाती,शाहनूर उर्फ गुड्डू राईन,मोहम्मद अहमद राईन,ज़ाहिद सुहेल,ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now