अम्बेडकरनगर: कस्बा जहाँगीरगंज में स्थित प्रसिद्ध मदरसा जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के पूर्व प्रधानाचार्य शेखुल हदीस मेमारे मिल्लत हज़रत अल्लामा अश्शाह मोहम्मद कौसर खां नईमी का 14 वां सालाना उर्स आगामी 13 सितंबर दिन शनिवार को जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के प्रांगण में मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में आयोजित होगा।
बताते चलेंकि उर्स के दिन सुबह बाद नमाज़ ए फज्र कुरआन ख्वानी होगी और बाद नमाज़ अस्र चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। इसके अलावा बाद नमाज़े मग़रिब लंगर का आयोजन होगा और फिर बाद नमाज़े इशा जलसे का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सरपरस्ती फरमाएंगें पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा कारी सैय्यद ओवैस मुस्तफा साहिबे सज्जादा बील्ग्राम शरीफ हरदोई और शहज़ादे ओवैसे मुस्तफा हज़रत सैय्यद सालार मियां बिल्ग्राम शरीफ हरदोई की सदारत व शहज़ादे मेमारे मिल्लत मौलाना मोहम्मद जीलानी खान नईमी की कयादत में होगा। अकरम जलालपुरी की निज़ामत व हज़रत मौलाना मुफ्ती एहतेशाम कुटहन जौनपुर की तकरीर के साथ समीर इलाहाबादी व हेलाल अहमद टाणडवी अपना कलाम पेश करेंगे और देर रात्रि कुल शरीफ शरीफ होगा।
मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष युवा समाजसेवी रेहान बरकाती ने बताया कि उर्स के दिन यानी 13 सितंबर को दिन मे मेगा कैम्प का आयोजन भी किया गया है। जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, फ्री आंखों का कैम्प, हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
मेमारे मिल्लत कमेटी द्वारा उक्त समय पर पहुंच कर आप लोग मेगा कैम्प का लाभ उठाने की अपील की गई है।



