WhatsApp Icon

शिक्षावादी मेमार मिल्लत का 13 वां वार्षिक उर्स विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शिक्षावादी व बेहतरीन समाज सुधारक मेमारे मिल्लत अल्लामा कौसर खॉ नईमी पूर्व प्रधानाचार्य जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम का 13 वां उर्स के अवसर पर मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान मे बहुत ही अकीदत के साथ मनाया गया।

प्रातः काल नमाज़ के उपरांत कुरआन ख्वानी के साथ उर्स का आगाज हुआ और उसके उपरांत नमाज़े असर मज़ार शरीफ़ पर चादर व गुल पोशी की रस्म अदा हुई। नमाज़े मगरिब के बाद लंगरे आम का कार्यक्रम चला उसके उपरांत बाद नमाज़े इशा पीरे तरीकत मखदूमे मिल्लत हज़रत मौलाना सैय्यद अवेस मुस्तफा सज्जादानशीन बिल्ग्राम शरीफ जनपद हरदोई की सरपरस्ती में अज़ीमुश्शान जलला का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें शहज़ादे अनीसे मिल्लत दरगाह मखदूम अशरफ इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ बतौर मेहमान खुसूसी शिरकत किए।

इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेमारे मिल्लत आवार्ड दीनी खिदमात को अंजाम दे रहे उधरनपुर निवासी मौलाना रफीक रिजवी को दिया गया तथा सामाजिक खिदमात को पूरे जनपद में अंजाम देने व गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मखदूम अशरफ इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ को शहज़ादे मेमारे मिल्लत मौलाना मोहम्मद जीलानी मिस्बाही के हाथों मेमारे मिल्लत आवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 रक्तदानियों ने रक्तदान किया और लगभग एक दर्ज रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के चिन्हित कर अयोध्या फेको सेंटर ले जाया गया.इसके अलावा सैकड़ों रोगियों की परामर्श जांचकर दवा दी गई। शिविर का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जहाँगीरगंज सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटर कर किया।
उर्से मेमारे मिल्लत के मौके पर जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के प्रांगण मे मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में आयोजित मेमारे मिल्लत सम्मान समारोह में जनपद के समस्त स्वयंसेवी संस्था के संस्थापक, संरक्षक, अध्यक्ष व कलमकारों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से बरिष्ठ समाजसेवी सेवाही धर्मा: टीम के संस्थापक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बग्गा को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!