अम्बेडकरनगर: दिल्ली के गुड़गांव में बीते शुक्रवार पीओपी का काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मजदूर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मरहरा मंझरिया गांव निवासी 35 वर्षीय पप्पू निषाद और कौड़ाही गांव निवासी अमित उर्फ उमेश गुड़गांव में रहकर पीओपी का काम करते थे।
गुरुवार की शाम में दोनों के बीच खाने को लेकर गाली गलौज व मारपीट हो गई जिसको अन्य साथियों ने बीच बचाव कर समाप्त करवा दिया लेकिन 14 अगस्त गुरुवार की रात्रि में पप्पू जब बेसमेंट में बने शौचालय गया तो पीछे से अमित भी पहुंच कर मारपीट करने लगा और दौरान अमित ने भारी वस्तु से पप्पू के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को ठेकेदार की मदद से मृतक के गांव भेजा गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा। मृतक के पीछे उसकी पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं। गांव में माहौल तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक के भाई अनिल निषाद की तहरीर पर गुड़गांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।



