सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र के बसतौरा गांव में प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा से एक ही सड़क पर बिना कार्य कराए ही एक ही वर्ष में दूसरी बार धन आहरण कर लिया गया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी आयुंक्त श्रम रोजगार मनरेगा को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया। ग्रामीणों ने चेताया कि तत्काल जांच कर कार्यवाही नही की गयी तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बसतौरा गांव में अमीरचंद के खेत से अबुल मिया के खेत के पूर्वी छोर तक चकबन्ध कार्य पिछले वर्ष जुलाई अगस्त में ही एक लाख नब्बे हजार का मिट्टी कार्य कराकर कराया गया था। उसी आईडी पर पुनः बिन काम कराये ही इस सत्र के जुलाई अगस्त में उसी सड़क पर फर्जी तरीके से एक लाख पैंतालीस हजार रुपया प्रधान एवम सेक्रेटरी द्वारा उतार लिया गया। अजीब संयोग है कि दोनों ही बार धन आहरण किये जाने ग्राम पंचायत सचिव लाल चंद राम ही रहे है। प्रधान एवम सेक्रेटरी द्वारा धन आहरण में रोजगार सेवक को भनक तक नही लगी। प्रधान एवम सेक्रेटरी द्वारा एक चकबन्ध पर बिना कार्य कराये ही फर्जी भुगतान कर लेने की खबर पर गवई राजनीति गरमा गयी। प्रेम राजभर, शिवलखन राम, श्रीचरण, लालू, गरीबचन्द आदि ने शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों के पास भेजा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now