अम्बेडकरनगर: जनपद के ग्राम अरसवां में रविवार 08 नवम्बर को नबी हसन करबलाई के आवास पर स्वर्गीय हसीदुल बीबी की मजलिस चेहलुम होगी जो कि सुबह 9 बजे शुरू होगी। मजलिस में निज़ामत कि फ़रायज़ मौलाना सयेद गुलाम मुर्तुज़ा ज़ैदी अंजाम देंगे वा मर्सियाख्वानी का फ़रायज़ साकिब अहमद मुन्ना अंजाम साहेब देंगे। मुल्क के मशहूर शौज़खान शाहबाज़ हुसैन वा मौलाना कौसर अली भी शिरकत करेंगे और शौज़ख़ानी के फ़रायज़ को अंजाम देंगे। जिसके बाद पहली मजलिस को फतेहपुर से तसरीफ ला रहे मौलाना मनाज़िर अब्बास ख़िताब करेंगे और दूसरी मजलिस को गज़न्फर अब्बास तुसी ख़िताब फारमयेंगे।