अम्बेडकरनगर: प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रदेशीय पुलिस सहित जनपदीय पुलिस भी मिशन शक्ति फेज़-5.0 का जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसी दौरान मित्र महिला सिपाही का ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में खूब हो रही है।
मानवीय तश्वीर जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहांगीरगंज में तैनात महिला कांस्टेबल कामिनी वर्मा मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि उनकी नज़र 80 वर्षीय बृद्ध महिला पर पड़ी। श्रीमती कामिनी ने तत्काल बुजुर्ग महिला के पास पहुंच कर सेवा किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। महिला कांस्टेबल की सेवा बुजुर्ग महिला काफी प्रसन्न नज़र आई और खूब दुआएं दिया। उक्त मानवीय चेहरा की क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।



