सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर। यूपी महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने महिला शिक्षकों की चुनाव में लगी ड्यूटी पर विचार करने के संबंध बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता किया। मीडिया प्रभारी पूजा श्री मिश्रा ने बताया कि सर्व प्रथम जिला बेसिक अधिकारी से वार्ता किया गया जिसमें दिव्यांग व शारीरिक रूप से अक्षम महिला व पुरुष कर्मियों,धात्री शिक्षिकाओं को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त कराने की मांग की गई तथा पति पत्नी दोनों के शिक्षक होने की स्थिति में किसी एक कि ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव महिला शिक्षक संघ ने रखा है । वहीं संघ मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता के क्रम में महिला शिक्षिकाओं की निर्वाचन ड्यूटी उन्ही के अथवा बगल के ब्लॉक में 15 किलोमीटर के भीतर लगाए जाने की मांग किया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अमल करने का आश्वासन दिया। मौके पर जिलाध्यक्ष संगीता कन्नौजिया,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रद्धा वर्मा,उपाध्यक्ष गीता चौधरी, प्रियंका सोनी,निगार रिजवी,पल्लवी,अंजू वर्मा,महामंत्री नीरा तिवारी,मंत्री अनुपम चौधरी, संयुक्त मंत्री वंदना गुप्ता,संगठन मंत्री विभा सिंह,उषा वर्मा,सुचित्रा त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now