सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ/अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ – 8090884090) नेपाल व भूटान के बाद अब थाईलैंड में देश का डंका बजा कर वापस लौटे जनपद के युवा कलाकार का विभिन्न संस्थाओं व कला प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है।
अम्बेडकरनगर की तहसील टाण्डा व थानाक्षेत्र हंसवर के कटोखर निवासी मुकेश कुमार प्रजापति (मधुर) जहां अपनी शानदार पेंटिंग के लिए पहचाने जाते हैं वहीं उनके मंत्रमुग्ध बांसुरी वादन से लोग हैरान हो जाते हैं। बांसुरी वादन की अद्भुत कला के कारण मुकेश जहां नेपाल व भूटान में अपनी कला का प्रदर्शन कर जनपद व प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का सर गर्व से बुलन्द कर दिया वहीं गत दिनों थाईलैंड की राजधानी में स्थित वेरिनका जूको कला केंद्र के आडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर मौजूद कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विदेशों में देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले मुकेश गत 15 सितंबर को थाईलैंड गए थे और 17 सितंबर को खूब वाह वाही लूटने के बाद जब उनकी फ्लाइट गोवा पहुंची तो वहां अखिल भारतीय प्रजापति संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री मुकेश के लखनऊ पहुँचने पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में एफएम 107.8 द्वारा शानदार इंटरव्यू भी लिया गया। श्री मुकेश के लखनऊ आवास पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं व कला प्रेमोयों द्वारा अभिनन्दन कर रहे हैं तो काफी लोग उन्हें मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now