सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट:अखिलेश सैनी) शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी रसड़ा तहसील क्षेत्र के गांवों के लोगों को वरासत नहीं हो पा रही है जिससे उन्हें लगातार तहसील का चक्कर काटने को बाध्य होना पड़ रहा है। रसड़ा ब्लाक के खड़सरा के भोला, पुरूषोत्तम, कोटवारी के अशोक वर्मा, कामसीपुर के रमेश माली, ओमप्रकाश माली ने उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया कि विगत 06 महीनें से वरासत के लिए सभी कागजात आनलाइन कराकर संबंधित लेखपाल व कानूनगो को दे दिए गए थे किंतु लेखपाल व कानूनगो की भारी उदासीनता व लापरवाही के चलते आज तक इन लोगों का वरासत नहीं हो सका है। सबसे चौकाने वाली बात तो यह कि उक्त लोग वरासत कराने के लिए लगातार तहसील का चक्कर काट रहे हैं और उच्चाधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं किंतु विभागीय अधिकारियों के रूचि नहीं लेने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने चेताया कि यदी शीघ्र वरासत नहीं की गई तो तहसील मुख्यालय पर आमरण अनशन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now