सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हुई मौत से आक्रोशित वैश्य समाज सहित समाजवादी पार्टी व अन्य राजनीतिक दलों ने कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया।
कानपुर निवासी रियल स्टेट कारोबारी की गोरखपुर में पुलिस पिटाई से हुई मौत से आहत व्यापारी, वैश्य समाज एवं स्थानीय लोगों के द्वारा बसखारी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जलालपुर में कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत मनीष गुप्ता के चित्र के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार की देर शाम को निकाले गए कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य युवा महासभा के जिला अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में काफी लोग बसखारी के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। एकत्रित लोगों ने शाम 7:00 बजे के करीब बैनर एवं कैंडल जलाकर बसखारी बाजार का भ्रमण किया और पूर्वी चौराहा मठिया माई के पवित्र धर्मस्थल पर पहुंच कर कैंडल मार्च का समापन किया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च में शामिल लोगों के द्वारा मनीष गुप्ता के चित्र के सामने कैंडल जलाकर एवं पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की‌ गई। साथ ही ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृति न हो इसके लिए दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए कठोर सजा दिलाए जाने की मांग भी की गई। इस दौरान घटना की सीबीआई जांच करने की मांग कराते हुए ओमकार गुप्ता ने कहा कि इस घटना में दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने के साथ साथ वहां के उच्च अधिकारियों के ऊपर भी कारवाई की जाए।जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने का कार्य किया। इस दौरान मृतक के परिवार की मदद एवं परिवार के प्रति प्रकट की गई संवेदना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं अन्य राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस दौरान उनके साथ विनोद गुप्ता, रविकांत,पवन अग्रहरि, अभिषेक गुप्ता, मोनू अग्रहरि,बाबा शंभू नाथ, जनार्दन गुप्ता, राजा गुप्ता, निखिल मोदनवाल, शिव कुमार मद्धेशिया, बंटी रोशन लाल निषाद, दिनेश कुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता सूरज गुप्ता गोपाल सोनी,l साहिल सोनी, रत्नेश कुमार,मक्कू गुप्ता शिवमंगल आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ जलालपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता को श्रद्धांजलि दिया तथा मांग किया कि आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जाए। जलालपुर में निकाले गए कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, दीपक अग्रवाल, नरेंद्र यादव, विजय यादव आदि मोजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now