अम्बेडकरनगर: विश्व पटल पर करोड़ों लोगों की आस्था का बिंदु बने अजमेर शरीफ में स्थित प्रसिद्ध दरगाह सुल्तान-ए-हिन्द गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि को एक टीवी चैनल के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन द्वारा गत 16 जून को एक कार्यक्रम के दौरान आक्रांता व लुटेरा कहने से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है, हालांकि एंकर अमीश देवगन ने एक वीडियों जारी कर स्वयं को ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में आस्था बताते हुए खेद प्रकट किया है लेकिन श्रद्धालुओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद के विभिन्न थाना प्रभारियों को ज्ञापन देने का सिलसिला लगातार जारी है।समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू व सैय्यद कसीम अशरफ ने संयुक्त रूप से टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को ज्ञापन देते हुए टीवी एंकर अमीश देवगन के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है।ऑल इण्डिया बज़्मे अशरफ के अध्यक्ष सैय्यद हैदर किछौछवी व पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू , अल कुतुब वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्याद आरफ़ अशरफ अशरफी किछौछवी ने संयुक्त रूप से बसखारी थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।रक्तदान के माध्यम से हज़ारों लोगों का जीवन बचाने वाली प्रसिद्ध संस्था गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली ने अपने सहयोगियों के साथ जलालपुर कोतवाली निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है। ऑल इंडिया इत्तेहादिल मुस्लेमीन के जिला सचिव नबी अहमद के नेतृत्व में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।बुनकर नगरी टाण्डा के जुड़वा नगर मुबारकपुर की प्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक संस्था चिश्ती मिशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद दानिश चिश्ती ने टीवी एंकर अमीश देवगन के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही किया है। धार्मिक संस्था आदरे शरैय्या ने अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए बैठक कर निंदा प्रस्ताव पास किया।गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज एंकर अमीश देवगन के खिलाफ कौमी इत्तेहाद फाउंडेशन ने जलालपुर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है तथा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।
बहरहाल टीवी एंकर अमीश देवगन द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अभद्र टिपणी करने के बाद भड़के श्रद्धालुओं को शांत करने के उद्देश्य से खेद करते ख़्वाजा गरीब नवाज में अपनी आस्था भले ही प्रकट किया हो लेकिन उनके श्रद्धालुओं में फिलहाल आक्रोश नज़र आ रहा है और लगातार जनपद के विभिन्न थानों व अधिकारियों को ज्ञापन व प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।