मैनपुरी (भोंगाव रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील )कस्बा आलीपुर खेड़ा में श्रीसुन्दर वाटिका महादेव मंदिर के प्रांगड़ में चल रहे गणेश महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बरधनियाँ,आलीपुर खेड़ा 2,नगला वन,मिलिकिया की टीमों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अथिति जिपस प्रतिनिधि अभिलाख सिंह राजपूत ने नगला वन की विजयी टीम को नगद पुरस्कार दिया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का मनोरंजन के साथ शारीरिक विकास भी होता है।इस मौके पर बन्टी शर्मा,विपिन कश्यप,सीलू कश्यप,चाँद मिंयाँ,लाल कुँवर,अमित कश्यप,अभिनव,वसीम अलवी,तिलक सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
खेलकूद से मनोरंजन के साथ होता है शारीरिक व मानसिक विकास : अभिलाख सिंह
