सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) श्रावण मास कांवर यात्रा न निकालने के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में कावड़ संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान कांवड़ संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए वर्ष 2021 में कांवर यात्रा न निकाले जाने पर अपनी सहमति दी गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने श्रावण मास में श्रद्धालुओं के दृष्टिगत शिवालयों/ शिव मंदिरों पर विशेष साफ -सफाई हेतु नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मंदिरों की साफ- सफाई चूना छिड़काव आदि अच्छे से कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम / समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन ,मास्क और 2 गज की दूरी का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। जनपद के भीड़-भाड़ होने वाले मंदिरों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए तथा मुख्य -मुख्य घाटों जहां स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के ज्यादा भीड़ होते हैं वहां पर विशेष साफ-सफाई का निर्देश अधिशाषी अधिकारी तथा डीपीआरओ को दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य -मुख्य मंदिरों पर स्थानीय स्थल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया जाए। जिससे वहां पर कोई असुविधा न उत्पन्न होने पाएं। उन्होंने कहा कि मंदिर पर यदि कोई व्यक्ति दूसरे जिला/राज्य से आता है तो उसकी rt-pcr की जांच अवश्य कराया जाए। संबंधित एम. ओ. आई. सी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जांच कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मंदिरों पर कोविड-19 का अनुपालन सख्ती से कराया जाए। बैरिकेटिंग की व्यवस्था हो, पार्किंग की व्यवस्था हो, जिससे वहां भीड़ भाड़ एकत्र न होने पाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा कांवड़ संघ के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। उकय जानकारी जिला सूचना कार्यालय ने उपलब्ध कराई है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now