सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: पंकज कुमार) विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत महर्षि नागाबाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज जेठाँस कादीपुर जहाँगीरगंज के परिसर में नववर्ष के प्रथम दिन कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आलापुर विधायक अनीता कमल ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया।
आपको बता दें कि कंबल लेने के लिए कई गांवों के काफी संख्या में बुजुर्ग एवं गरीब असहाय पहुंचे थे ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना गरीबों को उनका हक मिले कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे।उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाय ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। पूर्व विधायक त्रिवेणीराम ने कहा ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा हैजिससे गरीबों को ठंड से राहत मिलेगी ।मौके पर भायुजमो जिला मंत्री अभय सिंह मोनू,भाजपा नेत्री उपमा पाण्डेय, अंजू पाण्डेय, रेखा त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, मोहित दीक्षित, समशेर सिंह राजपूत, एडवोकेट जयनाथ पाण्डेय,प्रमोद पाण्डेय, प्रबन्धक रमेशचंद्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार कन्नौजिया, हीरामणि पाण्डेय, अनिल यादव, विद्यालय के प्रवन्धक ओंकार सिंह, शिक्षक सहित क‌ई सम्मानित लोग मौजूद रहे।