सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: रूहानी इलाज के लिए विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के आस्ताना किछौछा पर आने वाले हजारों जायरीनों के लिए इस बार भी पीरजादगाने इंतेजामिया  कमेटी द्वारा पूरे रमज़ान माह में इफ़्तार का इंतज़ाम किया गया है।
बुधवार को पहले रमज़ान को ही पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी ने हज़ारों जायरीनों के लिए इफ्तार की व्यवस्था किया और कहा कि पूरे रमज़ान माह के दौरान दरगाह किछौछा में आने वाले जायरीनों अकीदतमंदों को निःशुल्क इफ्तार की पैकेट उपलब्ध कराई जाएगी। बताते चलेंकि पीरजादगने इंतेजामिया कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष सहन आस्ताना पर भव्य रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता था लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अब इफ्तार पैकेट को जायरीनों श्रद्धालुओं के अस्थाई आवासों, डेरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने बताया कि पहली रमज़ान से लेकर पूरे माह तक इफ्तार दरगाह परिक्षेत्र में पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि असर की नमाज़ से लेकर मगरिब की नमाज़ के बीच सभी को इफ्तार पैकेट पहुंचाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उक्त कार्य मे कई टीमों को लगाया गया है जिससे काम जल्द पूरा होता है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन हो जाता है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now