अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए गत माह से प्रत्येक मंगलवार को नगर पालिका जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। उक्त जनसुनवाई के कारण आमजनों को तत्काल बड़ा लाभ भी मिल रहा है। 07 अक्टूबर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को महर्षि बाल्मीकि जयंती का अवकाश होने के कारण जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है।
नगर पालिका चेअरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने बताया कि अवकास के कारण 07 अक्टूबर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है और अब अगली जनसुनवाई आगामी मंगलवार 14 अक्टूबर को दोपहर 02 बजे से 04 बजे के बीच नगर पालिका कार्यालय में सभी अधिकारियों की मौजूदगी में होगी।



