सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:(रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) मुख्य सड़क पर बना खतरनाक गड्डा जान लेवा साबित हो रहा है। प्रतिदिन गड्ढे की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना होती है जिसमें लगातार लोग घायल हो रहे हैं। मुख्य सड़क पर खतरनाक गड्ढे को सही ना कराये जाने से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मामला टाण्डा-पुंथर मार्ग पर चिंतौरा रसूलपुर में बनी पानी की टंकी के पास का है जहां पानी के ओवरहैड टैंक के पाइप को सड़क के दूसरे तरफ ले जाने के लिए पक्की सड़क को काट दिया गया जिसके कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। उक्त गड्ढे में कई बार स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी व गिट्टियां डाली गई लेकिन काफी चालू मार्ग होने के कारण पुनः गड्डा बन जाता है जिसके कारण प्रतिदिन दो से चार सड़क दुर्घटना होती है जिसमें औसतन प्रतिदिन तीन से चार लोग घायल होते हैं। टाण्डा से बसखारी जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण काफी संख्या में आवागमन होता है लेकिन अचानक खतरनाक गड्डा सामने आ जाने की वजह से भीषण सड़क दुर्घटना होती है। स्थानीय लोगों ने पक्की सड़क पर बने खतरनाक गड्ढे को अविलंब बन्द कराने की मांग किया है। उक्त खतरनाक गड्ढे को जल्द सही नहीं कार्य गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now