सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर जनपद के तीन विभिन्न मैदानों पर सोमवार को एक साथ जगमोहन पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। चार दिवसीय फुटबाल मैच का सेमी फाइनल व फाइनल मैच 14 जनवरी को अकबरपुर के डॉक्टर जी.के जेतली इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित होगा।
सोमवार को टाण्डा नगर के प्रसिद्ध कौमी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में भी जगमोहन कप 2021 का शुभारंभ सांसद रितेश पाण्डेय ने किया। पहला मैच टाण्डा व अकबरपुर के बीच में खेला गया जिसमें अकबरपुर ने 3-1 से विजय प्राप्त किया। पहले दिन के दूसरा मैच अकबरपुर व जलालपुर के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के टाण्डा विधान सभा प्रभारी मनोज कुमार वर्मा व पूर्व विधायक पवन कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया।
कौमी इण्टर कालेज के मैदान पर शुरू हुए मैच को देखने के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों की भारी भीड़ रही जिसे देखकर आयोजक काफी गदगद नज़र आ रहे थे।

विस्तृत खबर पढ़िए: जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को एक साथ तीन स्थानों पर जगमोहन कप का उद्घाटन हुआ।
पहला उद्घाटन कौमी इंटर कॉलेज टांडा में स्व0 जगमोहन पांडेय जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात सांसद रितेश पांडेय ने कबूतर उडा़ कर उद्घाटन किया। दूसरा उद्घाटन अकबरपुर नगर के मोहसिनपुर-मंसूरपुर स्थित तक्षशिला विद्यालय में पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने और तीसरा उद्घाटन डा. जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर के मैदान पर विद्यालय प्रबंधक रमेश प्रभा ने किया। मुख्य अतिथि प्रबंधक रमेश प्रभा, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य डा. विनय कुमार और बतौर चिकित्सक डा. केके मौर्य व अमन मौर्य रहे।
टांडा में दो मैच हुआ। पहले मैच में अवध म्यूटिनियर्स तक्षशिला ने टांडा फुटबॉल क्लब टांडा को 03-01 से, दूसरे मैच में जगमोहन एकेडमी अकबरपुर ने जलालपुर फुटबॉल क्लब जलालपुर को 03-02 से पराजित किया। जबकि तक्षशिला विद्यालय के मैदान पर हुए मुकाबले में डीएफए अयोध्या ने डीएफए सुल्तानपुर को 02-01 से हराया। इसी प्रकार जेटली इंटर कॉलेज मैदान पर एकतरफा मुकाबले में डीएफए मऊ ने डीएफए प्रतापगढ़ को 08 गोल से रौंद दिया। प्रतापगढ़ की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी। फुटबॉल संघ के संरक्षक व पूर्व विधायक पवन पांडेय ने टांडा में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल से पुराना लगाव रहा है। इस मैदान पर एक बड़े सपने को साकार होता देख सुखद एहसास हो रहा है। क्रीडा़ के क्षेत्र में हमेशा युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देने का प्रयास किया जाता रहेगा। बाद में उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक फुटबॉल बतौर प्रोत्साहन आयोजन समिति की ओर से दिया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक इम्तियाज अहमद ने व संचालन सया महाविद्यालय के प्रवक्ता गिरीश चतुर्वेदी ने किया।
टांडा में आयोजन समिति के पदाधिकारी गिरिजा शंकर सिंह, आशुतोष पांडेय, सिरताज अहमद, नवीन मेहरोत्रा, शमशाद अहमद, प्रभात यादव, शादाब खान, शशांक सिंह, मोहम्मद इकराम, संदीप जान, जरीफुल हसनैन रिजवानी, तक्षशिला विद्यालय अकबरपुर में मुकेश सिंह, डा. नवीन जाँन, सुरेंद्रनाथ यादव, जयप्रकाश पांडेय, जेटली कॉलेज क्रीडा़ स्थल शहजादपुर में मुहम्मद अरशद खान, घनश्याम गुप्ता, देवानंद शर्मा, मंसूर खान, इकरामुल हक अंसारी, विवेक मेहरोत्रा विक्की, नसीम उर्फ़ बड़े मियां, फखरूल हसन नन्हें, सैदू, अभिषेक जायसवाल ‘सोनू’ अजीमुल हक, नरेंद्र गुप्ता, अमित टंडन, अमन मेहरोत्रा, जंगबहादुर सिंह, भारत भूषण काबरा आदि ने व्यवस्था संभाला। संचालन प्रदीप यादव एवं उद्घगोषणा सभाजीत वर्मा ने किया।
मंगलवार को होने वाले मैच :
अंबेडकरनगर। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जगमोहन कप लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को रोचक मुकाबला होने के आसार हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारी देवानंद शर्मा के मुताबिक कौमी इंटर कॉलेज टांडा के मैदान पर दो मैच होंगे।
पहला मुकाबला 12 बजे से टांडा फुटबॉल क्लब टांडा एवं डीएफए सुल्तानपुर तथा दूसरा मुकाबला 2:30 बजे से मऊ स्पोर्टिंग क्लब मऊ व जलालपुर फुटबॉल क्लब जलालपुर के मध्य होगा। इसी प्रकार तक्षशिला विद्यालय अकबरपुर के ग्राउण्ड पर दो बजे से अवध म्यूटिनियर्स अकबरपुर और डीएफए अयोध्या के बीच होगा। जबकि डा. जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर के क्रीडा़ स्थल पर 2:20 बजे से जगमोहन एकेडमी एवं डीएफए सुल्तानपुर के बीच होगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now