सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ टीम) नगर पालिका परिषद टाण्डा में वर्षों से तैनात अवर अभियंता सिविल श्रीमती नीतू कुमारी को कार्यमुक्त करने का आदेश नगर निकाय निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने आखिरकार जारी कर दिया है।


नगर पालिका परिषद टाण्डा की अवर अभियंता (जे.ई) श्रीमती नीतू कुमारी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए थे। नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 की सभासद श्रीमती आरती केडिया के पति दीपक केडिया द्वारा जेई श्रीमती नीतू पर 50 लाख रुपये से अधिक का भुगतान बिना कार्य कराए फ़र्ज़ी ढंग से कराने का गंभीर आरोप भी लगाया गया था। उक्त शिकायत पर प्रदेश सरकार के उप सचिव बृजेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब किया था। बताते चलेंकि नगर पालिका परिषद टाण्डा की जेई नीतू कुमारी का तबादला 15 जुलाई 2021 को नगर पालिका रुदौली जनपद अयोध्या हो गया था लेकिन नीतू कुमारी की अपील पर आगमी स्थानांतरण सत्र तक स्थगित कर दिया गया था। उक्त सत्र के समाप्ति के उपरांत तथा भ्र्ष्टाचार की कई गंभीर शिकायतों के कारण प्रदेश सरकार के उप सचिव बृजेन्द्र सिंह ने नगर निकाय को कार्यमुक्त कर नए स्थान लार कार्यभार ग्रहण कराने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिया। उक्त निर्देश के बाद नगर निकाय की निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने जेई नीतू कुमारी के कार्यमुक्त करने का आदेश पत्र जारी करते हुए लिखा कि अवर अभियंता नीतू कुमारी को अविलंब कार्यमुक्त कर एवं नगर पालिका रुदौली में कार्यभार ग्रहण करा कर सूचित करें।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now