सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: किसी भी धर्म, समुदाय या जाति के व्यक्ति पर अगर ज़ुल्म होने की सूचना मिलेगी तो मजलिस उसके साथ खड़ी होकर पूरी लड़ाई लड़ेगी क्यूंकि एक मोमिन का फर्ज बनता है कि जहां भी ज़ुल्म हो तो उसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। उक्त बातें सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार की रात्रि में मजलिस के प्रदेश सचिव इरफान पठान ने कही है।
“मैं अपने फन की बुलंदियों से काम ले लूंगा, मुझे मकाम ना दो मैं मकाम ले लूंगा।” कहते हैं कि इंसान के मन मे जो होता है वो उसे अपनी डायरी में नोट करके रखता है। आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपनी सोच को अपने व्हाट्सअप के About में नोट करने लगे हैं। उक्त शेअर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (मजलिस) के प्रदेश सचिव इरफान पठान ने अपने व्हाट्सएप About में लिख रखा है। जिससे पता चलता है कि श्री इरफान की सोच काफी बुलंद है और अपनी इसी सोच को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के सहारे विशेष कर मुस्लिम समुदाय को एक जुट करने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार की रात्रि 9 बजे श्री इरफान सोशल मीडिया के अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर लगभग 45 मिनट तक आमजनों से रूबरू हुए। श्री पठान ने राजू सभासद की गिरफ्तारी पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद भड़काने वाली पोस्ट को गलती से शेयर करने वाले सभासद राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ औऱ उन्हें गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाही हुई लेकिन अब शासन सत्ता की हनक दिखाते हुए राजू के परिजनों पर दबाव बना कर पुलिस ने राजू को पुनः गिरफ्तार कर जेल भेजा, जो सरासर गलत व ज़ुल्म है। श्री पठान ने कहा कि जब पहली बार गिरफ्तारी हुई तब 7 वर्ष से कम सज़ा की बात कहते हुए शांति भंग में कार्यवाही हुई और अब शासन सत्ता की हनक व दबाव में पुलिस उसी 7 वर्ष से कम की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजती है। श्री पठान ने कहा कि जब तक उनकी ज़िंदगी है तब तक ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जुल्म चाहे किसी भी पार्टी, धर्म, समुदाय व जाति पर हो वो उसकी आवाज़ उठाते रहेंगे। उन्होंने बुनकरों पर बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी भी दिया। अपने लाइव कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय को एक जुट करने पर बल देते हुए श्री पठान ने कहा कि सिर्फ मीट खा कर मुसलमान ना बनिए बल्कि कहीं भी किसी के भी ऊपर ज़ुल्म हो रहा हो तो संवैधानिक ढंग से खुल कर मैदान में आईए और अगर ये नहीं कर सकते हैं तो कम से कम मजलिस के खिलाफ बोलना बन्द करिये क्योंकि मजलिस ज़ुल्म के खिलाफ जंग लड़ रही है। बिना नाम लिए ही श्री पठान ने समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बहरूपियों को पहचानिये और गैरों का परचम छोड़कर अपना परचम बुलंद करिए। श्री पठान ने कहा कि उनसे व्यक्तिगत जलन रखने वालों सहित अपने मुफाद के लिए अन्य पार्टियों से जुटे लोग अथवा राजनीतिक पद की लालच में पड़े या अपने घरों पर मंत्रियों आदि को बुलाकर रौशनी करने वाले लोग मजलिस से जलन और दुश्मनी रखते हैं क्योंकि जिस दिन मजलिस सत्ता में आ गई उस दिन ऐसे लोगों की आवाज़ें बन्द हो जाएगी। श्री पठान ने कहा कि संविधान के दायरे में रह कर ज़ुल्म के खिलाफ लड़ने का समय है क्योंकि भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल आदि के मंसूबे काफी खतरनाक हैं। श्री पठान ने अपने 45 मिनट के लाइव के दौरान बार बार मुस्लिम समुदाय को एक जुट होने की अपील किया और कहा कि एक अल्लाह वाले बंटे हुए हैं जबकि हज़ारों देवी देवता वाले मोदी के नाम पर एक हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि जो अपने पिता व चाचा का नहीं हुआ वो किसी का कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने साफ तौर पर कहा था कि अखिलेश मुसलमानों का विरोधी है, जो काफी समाचार पत्रों में छपा भी था, कहा कि जब एक पिता अपने बेटे के बारे में बता करता है तो दुनिया अवश्य उसे सत्य मानती है लेकिन जुम्मन (मुसलमान) समझ नहीं पा रहे हैं। श्री पठान की पोस्ट मात्र चन्द घंटों में हज़ारों लोगों द्वारा देखी व सैकड़ों लोगों द्वारा शेयर व कमेंट भी की गई।
बहरहाल मजलिस के प्रदेश सचिव इरफान पठान ने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक अकाउंड से 45 मिनट लाइव रह कर राजू सभासद को जेल भेजने पर आक्रोश प्रकट करते हुए मुस्लिम समुदाय को एक जुट हो कर किसी भी तरह के ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की आपील किया जिसे खूब सराहा जा रहा है। इरफान पठान की लाइव वीडियों देखने के लिए इसे टच जड़ें—   

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now