अम्बेडकरनगर: शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर सहित दोनों एडिशनल एसपी, सभी एसडीएम, सीओ, कोतवाली निरीक्षक, थानाध्यक्षों ने क्षेत्रों में पदमार्च कर आमजनों को सुरक्षा का भरक्सा दिलाया। जनपद पहुंचे अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने टाण्डा चौक घण्टाघर के पास स्थित पिंक बूथ का फीता काटकर भव्य उद्घटान मिशन शक्ति 5.0 को समर्पित किया। मिशन शक्ति फेज़ 5.0 को गति देने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर ने राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर की इण्टर की छात्रा मधु विश्वकर्मा पुत्री राजितराम निवासी कटरिया याकूबपुर को एक दिन का प्रतीकात्मक एसपी बनाया। मधु द्वारा कार्यभार संभालते ही फरियादियो की पीड़ा सुना। दूसरी तरफ टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने भी महिला शसक्तीकरण को बल देने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज टाण्डा की इंटर की छात्रा साक्षी को प्रतीकात्मक थाना प्रभारी बनाया तथा छात्राओं से वार्ता कर उन्हें मिशन शक्ति फेज़ 5.0 अभियान से सम्बंधित जानकारियां भी दिया।



