WhatsApp Icon

गौतस्करों का हौसला बुलंद – पुलिस टीम पर हमला जारी – गोली लगने से आधा दर्जन घायल

Sharing Is Caring:

पुलिस कप्तान द्वारा पूरे जनपद में रात्रि के दौरान चलाया जा रहा है ऑपरेशन प्रहरी

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) जनपद में गौतस्करों का हौसला काफी बुलन्द है। विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार पुलिस टीम पर हमला होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। पुलिस कप्तान द्वारा गोतस्करों व चोरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहरी चलाया जा रहा है। बीती देर रात्रि में गोतस्करों द्वारा दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम पर हमला किया गया। पुलिस का दावा है कि जवाबी कार्यवाही में चार अभियुक्तों को गोली लगी है।


बताते चलेंकि गत 10 सितम्बर की रात्रि में राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी गस्त पर थे और एक संदिग्ध पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे लोगों द्वारा ईट पत्थर मारा गया जिससे सरकारी जीप क्षतिग्रस्त हो गई और थानाध्यक्ष भी घायल हो गए। उक्त मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 262/24 पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
दूसरी घटना अलीगंज थानाक्षेत्र के सम्हारिया चैराहा की है जहां पिकअप पर गोवंशों को काटने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था जिससे अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने रोकने का प्रयास किया लेकिन गोतस्करों ने फायरिंग कर दिया जिसके जवाबी कार्यवाही में अलीगंज एसओ द्वारा भी 07 राउंड फायरिंग करनी पड़ी लेकिन पिकअप लेकर हंसवर की तरफ भाग निकले जहां हंसवर थानाध्यक्ष संजय पांडेय द्वारा घेराबन्दी किया गया लेकिन गोतस्करों द्वारा पिकअप छोड़कर खेत मे फरार हो गए जिस मामले में हंसवर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 213/24 पर मुकदमा पंजीकृत किया।
एक घटना टांडा नगर क्षेत्र के चटोरी गली की बताई जा रही है जहां तीन चार गोतस्करों द्वारा अलीगंज में तैनात एक सिपाही की जमकर पिटाई कर दिया गया था जिसमें सिपाही के हाथ की उंगली भी फेक्चर हो गई था हालांकि उक्त मामले में सिपाही द्वारा कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है।
बीती रात्रि ऑपरेशन प्रहरी के दौरान बसखारी व जलालपुर पुलिस द्वारा गोवंश ले जा रहे दो पिकअप को रोका गया तो उन लोगो। के द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया। एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने बताया कि उक्त मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में चार अभियुक्तों के पैर में गोली लगी जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया और उस दौरान दो बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दो पिकअप सहित अवैध तमंचा, कारतूस, पशु काटने का असलहा आदि बरामद किया है। घायल गोतस्करों में मो.आरिफ पुत्र मो.इरफान निवासी नागपुर जलालपुर, एखलाक अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी नागपुर जलालपुर, इरफान पुत्र वाजिद अली निवासी बसखारी व प्रमोद पुत्र लोधई निवासी हथिना इन्दई पुर थाना आलापुर को गिरफ़्तार किया गया है।

बीती रात्रि जैतपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि पिकअप गोवंश लादे हुए रैदापुर मोड़ की तरफ से आ रही है जिस पर थानाध्यक्ष मय फोर्स रैदापुर पुल के पास इंतजार कर रहे थे कि एक पिकअप बिना नम्बर प्लेट की आती हुई दिखाई पड़ी। जैतपुर पुलिस का दावा है कि पुलिस वालो को आता देखकर पिकअप मे बैठे व्यक्ति जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगे, आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जैतपुर पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमे अभियुक्त अबुल कैश पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम फत्तनपुर थाना पवई आजमगढ, रवि राजभर पुत्र राजेश निवासी ग्राम माहुल थाना अहरौला आजमगढ को घायलावस्था में गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से एक अदद 12 बोर नाजायज तमन्चा, नाल मे फंसा एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद गोवंश व एक पिकअप बोलेरो वाहन बरामद किया गया। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
बहरहाल गोतस्करों का हौसला काफी बुलन्द है और लगातार पुलिस टीम लार हमला किया जा रहा है। गोतस्करों का हौसला पस्त करने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा ऑपरेशन प्रहरी चलाया जा रहा है जिस अभियान में दो बाल अपचारियों तथा चार गोतस्करों को घायलावस्था में गिरफ़्तार किया गया है।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!