सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक के दौरान कोविड 19 वैक्सीन की तैयारी हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार हेल्थ केयर वर्कर प्राइवेट (1165) व सरकारी (8109) वर्करों को प्रथम चरण में सर्वप्रथम वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीनेशन हेतु जनपद की स्पेशल डॉक्टर टीम का चयन कर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन के भंडारण, उपलब्धता भंडारण हेतु स्टोरेज क्षमता वाले केंद्र को पूर्व से चयनित कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन स्टोरेज में किसी प्रकार की शिथिलता क्षमा नहीं होगी शासन के निर्देश के अनुपालन में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए डॉक्टर की टीम एवं संबंधित स्वास्थ्य टीम प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ,डॉक्टर की टीम एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now