धारदार हथियार से हमला कर अधेड़ युवक हत्या – जांच में जुटी पुलिस
अम्बेडकरनगर: घर मे सो रहे 50 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत प्राप्त हुए हैं। पुलिस कप्तान ने दावा किया है कि बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
मामला जैतपुर थानाक्षेत्र के दिनकर पुर गाँव का है जहां 50 वर्षीय अरुण कुमार मिश्र उर्फ नन्हे मिश्र की धारदार से उस समय हत्या कर दिया गया जब वो घर में एक पुत्र के साथ सो रहे थे। परिवार के अन्य लोग इलाज़ के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे।
घटना की सूचना से गाँव में सनसनी फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने दावा किया कि निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है जिससे साबित होता है कि हत्याभियुक्त काफी करीबी था। श्री कौस्तुभ ने दावा किया है कि घटना का बहुत जल्द पर्दाफाश कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।