सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: श्री गोपाल गणपति मंदिर सभागृह फर्मागोड फोडा गोवा में अखिल गोवा कुम्हार महासंघ ने भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के उभरते हुए कलाकार को गोवा कला रत्न से नवाजा है जिसको बधाइयां दबने का सिलसिला जारी है।


जनपद की तहसील टाण्डा व थाना क्षेत्र हंसवर कटोखर निवासी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि चित्रकार व बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान ( गोवा कला रत्न सम्मान ) से सम्मानित किया गया ।
गोवा के क्रीड़ा कला विकास संकृति मंत्री गोविंद गावडे व अखिल गोवा कुम्हार महासंघ अध्यक्ष सतीश प्रजापति कुंकल्येकर तथा विधान सभाध्यक्ष गोवा सरकार प्रेमेद शेटकर ने संयुक्त रूप से मंच पर शाल पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह और पगड़ी पहनाकर गोवा कला रत्न से सम्मानित किया। उक्त आयोजन गोपाल गणपति मंदिर सभागृह फर्मागोड फोडा गोवा मे हुआ जिसे अखिल कुम्हार समाज महासंघ गोवा द्वारा आयोजित किया गया था।
बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये थे साथ में एक अंतरराष्ट्रीय बांसुरी वादक होने के कारण लगभग आधा घंटा बांसुरी वादन भी किये। जिसे सुनकर दर्शको ने तालियों से अभिनंदन किया। और मंत्रमुग्ध हो गये। अभी पिछले महीने ही मधुर ने थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में एकल बांसुरी वादन किये जिसमें फ्रांस के कलाकारों ने संगत किया। स्वर साधना के बल पर निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहे मधुर नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं मधुर अब तक भूटान नेपाल श्रीलंका और थाईलैंड जेसे देशो में सफलता के साथ ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं भारत से लेकर आकाशवाणी दूरदर्शन और तमाम महोत्सवों में बांसुरी वादन के साथ दर्जनों सम्मान से अलंकृत किये जा चुके हैं। राम सिंह यादव अनुराग सिंह बब्बन वर्मा ज्ञानेश्वर मौर्य अंशू बग्गा सुरेंद्र सोनकर वीरेंद्र मौर्या नारद विश्वकर्मा मनोज मिश्रा आदर्श कुमार गर्ग आदि लोगों ने जहां बधाईयां दी है वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाइयां मिल रही है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now