Rate this post


मुम्बई/अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: सबीह अहमद सबबू) अम्बेडकरनगर जनपद की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था गाज़ी फाउंडेशन आजकल महारष्ट्र के मुम्बई शहर में काफी तेजी से अपना विस्तार कर रही है। बताते चलेंकि गाज़ी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मुराद अली को जिला मजिस्ट्रेट ने 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया है जिसके बाद से ही मुराद अली ने मुम्बई को अपना ठिकाना बना रखा है। श्री मुराद मुम्बई में अम्बेडकरनगर के रहने वालों को एक जुट करने का प्रयास कर रहे हैं और हसन अब्बास उर्फ बबलू को गाज़ी फाउंडेशन का मुम्बई अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है। श्री मुराद झारखंड के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डॉक्टर सैय्यद अहमद के पुत्र डॉक्टर सैय्यद ज़ीशान एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री आरिफ नसीम खान से भी मुलाकात कर मुम्बई में अम्बेडकरनगर के रहने वालों को गाज़ी फाउंडेशन के बैनर पर एकजुट करने पर वार्ता किया। उक्त मौके पर अली अब्बास वफ़ा, सलमान, कासिम, गुड्डू, मोहसिन खान, जावेद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
बहरहाल अम्बेडकरनगर से जिला बदर हुए मुराद अली आजकल महाराष्ट्र में अम्बेडकरनगर वासियों को एक जुट करने में जुटे हुए हैं और काफी संख्या में लोग उनका साथ भी दे रहे हैं। चर्चा है कि मुराद का जिला बदर होना उनके फाउंडेशन के लिए एक तरह से वरदान साबित हो रहा है।