अम्बेडकरनगर: एक ओर जहां राज्य और केंद्र सरकार तालाब, कुएं और नदियों को संरक्षित करने के लिए लगातार कड़े कानून बनाकर उनके संरक्षण का निर्देश जारी कर रही है, वहीं जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र स्थित तालाब में सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी डालकर अवैध रूप से नया निर्माण किया जा रहा है। यह सब खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख और मुंह बंद कर मूकदर्शक बना हुए हैं।
जबकि इसके पूर्व नकटी गढ़ैया जो लगभग साढे सोलह बीघे का तालाब था। जिस पर कई भूमाफियाओं सहित अन्य स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से सैकड़ो ट्राली मिट्टी की पटाई करते हुए कब्जा कर पक्का और स्थाई निर्माण कर लिया गया और प्रशासन नोटिस पर नोटिस खेलती रह गई।



