Rate this post

अम्बेडकरनगर: रूहानी इलाज़ के लिए विश्व विख्यात सुल्तान शाह हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा के सरपरस्त सज्जादानशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह फखरुद्दीन अशरफ का गत 09 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान इन्तेकाल हो गया था जिनकी मिट्टी 10 मार्च दिन शुक्रवार को आस्तना सैय्यद मखदूम अशरफ के पास हुई थी।


मरहूम सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष भी थे। हज़रत के इन्तेकाल की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और शोक संवेदना देने का सिलसिला जारी हो गया। हज़रत के जनाज़ा की नमाज़ अत्याधिक भीड़ के कारण पांच बार मे पढ़ाई गई। अंतिम नमाज़ ए जनाजा उनके जानशीन सैय्यद मोआमिद अशरफ उर्फ शारिक मियां ने अदा कराई।
सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ का चालीसवाँ ख्वानी आगमी 03 मई को बाद नमाज़ मग़रिब उनके पैतृक आवास बसखारी में आयोजित की गई है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी सैय्यद कसीम अशरफ द्वारा दी गई।