अम्बेडकरनगर: मुस्लिम कौम के बेहतर मुस्तकबिल के लिए रविवार को जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फाउण्डेशन कोचिंग एण्ड गाइडेंस सेल सकरावल टाण्डा में अल्पसंख्यकों की शिक्षा व गुणवत्ता में सुधार हेतु अल्पसंख्यक एजूकेशन संघर्ष समिति का गठन किया गया।
जिसके अन्तर्गत अल्पसंख्यक एजूकेशन संघर्ष समिति प्रतिवर्ष हाई स्कूल इण्टर व स्नातक स्तर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करेगी व प्रतिवर्ष एक मेधाविता परीक्षा करा कर जनपद स्तर से मेधावी छात्र/छात्राओं को चयनित किया जायेगा।
बैठक में बज्मी फाउण्डेशन टाण्डा, गाजी फाउण्डेशन अकबरपुर, आजाद हिंद मेमोरियल ट्रस्ट मुबारकपुर, जनाब मुख्तार अहमद किदवई मेमोरियल ट्रस्ट सूरापुर ने उपस्थित रहे कर इस कार्य को गति प्रदान करने पर जोर दिया तो वही मौलाना मो०फायक सिद्दीकी मेमोरियल ट्रस्ट गौहनिया ,मसड़ा सोशल ग्रुप मसड़ा बाजार, मेमारे मिल्लत इन्तेजामिया कमेटी जहांगीरगंज ने इन कार्यक्रमों में अपना समर्थन देते हुए कहा की हम सब भी इस कार्य को सम्पन्न कराने में अपना पूरा योगदान अर्पित करेगें।
कार्यक्रम में बज्मी फाउण्डेशन के शहनवाज बज्मी, गाजी फाउण्डेशन के मुराद अली ,जनाब मुख्तार अहमद किदवई मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव मो0अशफाक व सचिव मो.सरवर हॉजी ट्रैवल के मसूद अहमद , आजाद हिंद मेमोरियल ट्रस्ट के ऐडवोकेट अब्दुल माबूद, इन्फैंट इण्डिया इंग्लिश मीडियम स्कूल किछौछा के श्री मुनेयम व विकलांग सेवा संस्थान के दिलशाद मुन्शी, नबी अहमद , बशर नवाज,शाह मोहम्मद, मोहम्मद अब्दुल्ला, मो. सलमान,मो. फैजान आदि उपस्थित रहे।