अम्बेडकरनगर: सरकारी गवाह बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में तैनात डॉक्टर को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
डॉ. वेद प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे उनके मोबाइल पर 9369868141 नंबर से छह बार फोन आया। व्यस्तता के कारण कॉल रिसीव न कर पाने पर उन्होंने बाद में कॉल बैक किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम लाल मोहम्मद निवासी ग्राम तारा खुर्द थाना मालीपुर बताया। डॉ. वेद प्रकाश के अनुसार कॉलर ने कहा कि आठ माह पूर्व उनके भाई का मेडिकल किया गया था और उसी मामले में डॉक्टर ने गवाही दी थी। डॉक्टर ने जब कहा कि मामला पुराना है, इसलिए रजिस्टर देखकर ही सही जानकारी दे पाएंगे, तो विपक्षी भड़क उठा और भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर भविष्य में किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है और सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विपक्षी की तलाश की जा रही है और जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।



